साहो बस स्टैंड में ढाबा राख, दो लाख का नुकसान

By: निजी संवाददाता। साहो Sep 23rd, 2020 6:00 am

साहो-कस्बे के मेन बस अड्डे स्थित स्वीट शॉप कम ढाबा मंगलवार सवेरे आग की भेंट चढ गया। आग की इस घटना में करीब दो लाख रुपए के नुकसान का आकंलन लगाया गया है। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बेकाबू आग पर काबू पाया। मंगलवार सवेरे स्वीट शॉप कम ढाबा मालिक ज्ञान चंद साफ-सफाई के कार्य में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक ढाबे के अंदर से धुंआ उठना आरंभ हो गया। देखते ही देखते की ढाबे को आग की लपटों से घेर लिया। ढाबे को भड़की आग से उठते धुंए को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया।

सूचना पाते ही दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन चैनलाल की अगवाई में प्रशामक दीपक कुमार व किशोरी लाल द्वितीय व चालक जयसिंह वाहन सहित मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद ढाबे को भड़की आग पर काबू पाया। मगर आग की चपेट में आने से ढाबे में अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो साथ लगती दुकानें भी चपेट में आ सकती थी। बताते चलें कि साहो बस अड्डे पर आग की भेंट चढ़े ढाबे के इर्द- गिर्द बीस के करीब दुकानें हैं। बहरहाल, साहो बस अड्डे पर मंगलवार सवेरे स्वीट शॉप कम ढाबा को भड़की आग से पीडि़त को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। उधर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लियाकत अली खान ने घटना की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App