सड़क पर फूटा किसानों का गुस्सा, Punjab to Himachal तक जाम ही जाम, हालात खराब

By: निजी संवाददाता — मीलवां Sep 26th, 2020 1:35 pm

मीलवां – कृषि विधेयक बिल के खिलाफ मीलवां के किसान उबल पड़े। विपक्ष और किसान संगठनों के आह्वान पर शनिवार को राष्ट्रीय राज मार्ग में सैकड़ों ट्रक फंस गए । इस दौरान कई घंटों तक यातायात ठप रहा। दरअसल पंजाब के मुकेरियां के माता रानी चौक पर किसानों ने रात भर पठानकोट एनएच बंद कर दिया और इससे मीरथल से भी आगे लंबा जाम लग गया। इससे जालंधर-पठानकोट एनएच पूरी तरह से ठप पड़ गया। हालात खराब होते देख प्रशासन ने ट्रैफिक मानसर से हाजीपुर की तरफ डाइवर्ट कर दी पर हालात इस कद्र खराब थे कि हाजीपुर लिंक रोड भी गाडिय़ों से भर गया और जाम हो गया। जाम में सेब से लदे सैकड़ों ट्रकों समेत रात भर कई गाडिय़ां फंसी रहीं।

मांगें मनवाने मनाली से पैदल दिल्ली निकले तिब्बती, प्रधानमंत्री से उठाएंगे पंचेनलामा का मसला
मंडी – मनाली से दिल्ली के लिए शांति यात्रा पर निकले तिब्बती समुदाय के लोगों का मंडी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में तिब्बती समुदाय के छेरिंग वांगड़ू,छेरिंग धुनडूप और छुंगडक शामिल हैं। मंडी जिला के तिब्बती समुदाय के उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर ने बताया कि यह यात्रा मनाली से शुरु होकर मंडी से होते हुए दिल्ली तक पैदल तय की जाएगी और इसके बाद तिब्बती समुदाय भारत सरकार के पास अपनी मांगें रखेगा। उन्होंने कहा कि शांति यात्रा का मुख्य उद्देश्य दलाईलामा को तिब्बत वापस जाने की अनुमति को लेकर चीन और तिब्बत की सरकारों पर बातचीत को दबाव बनाने का है। इसके साथ ही चीन में कैद पंचेनलामा को उनके अनुयायियों की रिहाई का मुद्दा भी उठाया जाएगा। इन मांगों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और तिब्बती समुदाय को पूरी उम्मीद है कि भारत सरकार उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरा करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App