समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

By: स्टाफ  रिपोर्टर। बनीखेत Sep 30th, 2020 12:22 am

भारत की अग्रणी जलवद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने वर्ष 2020-21 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौता ज्ञापन पर विद्युत मंत्रालय के सहायक सचिव संजीव नंदन सहायक सचिव और एनएचपीसी की ओर से सीएमडी एके सिंह ने एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। एनएचपीसी के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में उत्कृष्ट रेटिंग के लिए विद्युत उत्पादन लक्ष्य पिछले वर्ष के 26000 मिलियन यूनिट के मुकाबले 27500 मिलियन यूनिट निर्धारित किया गया है। प्रचालनों से राजस्व के लिए उत्कृष्ट लक्ष्य 8900 करोड़ रुपए रखा गया हैं। प्रचालनों से राजस्व के प्रतिशत के रूप में प्रचालन लाभ को 38 फीसदी और कर पश्चात लाभ औसत शुद्ध मालियत 10.50 फीसदी रखा गया है।

इसके अलावा बजट का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कैपेक्स, व्यापार प्राप्तियों के बारे में लक्ष्य और पिछले वर्षों में ऋण के रूप में स्वीकार नहीं किए गए हैं। कंपनी के खिलाफ समग्र आधार पर दावों में कटौती और पिछले वर्ष के दौरान वस्तुओं और सेवाओं की कुल खरीद की तुलना में जीईएम पोर्टल के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद का प्रतिशत को समझौता ज्ञापन में शामिल किया गया है। इसके साथ ही चमेरा-एक पावर स्टेशन की इकाई एक व दो की बहाली संबंधी माइलस्टोन और एस्टेस मुद्रीकरण के मापदंडों को भी समझौता ज्ञापन में शामिल किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App