संड्री चार्ज से उड़े दुकानदारों के होश

By: निजी संवाददाता—भोटा Sep 19th, 2020 12:40 am

भोटा के दुकानदार बोले, लॉकडाउन के बाद बिजली बिलों की पड़ी मार, बोर्ड के खिलाफ पनपा रोष

भोटा-नगर पंचायत भोटा में बिजली के बिलों ने इस दिनों दुकानदारों के होश उड़ा दिए हैं। बिजली बोर्ड बिली बिलों की राशि में संड्री चार्ज लगा रहा है। जिससे बिलों की राशि में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी ने दुकानदारों के होश उ़ड़ा दिए हैं। लॉकडाउन में चलते पहले ही बिजनेस पर घाटे की मार बरकरार है वहीं ऊपर से बिजली बिलों पर लगे संड्री चार्ज ने जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया है। इन दिनों बिलों की राशि की चर्चा पूरे भोटा बाजार में है। दुकानदारों ने संड्री चार्ज लगाने पर बिजली बोर्ड की कार्यशैली का कोसा है। इनका कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

इससे दुकानदारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। बता दें कि बिजली बोर्ड संड्री चार्ज दुकानदारों से वसूल रहा है। बिजली बिलों की राशि में सैकड़ों रुपए का संड्री चार्ज लगा कर भारी भरकम बिल दुकानदारों को थमाया गया है। इससे दुकानदारों की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। भोटा में स्थानीय दुकानदार व लोगो में भोटा शहरी इकाई के अध्यक्ष विनोद कतना, देशराज शर्मा, अशोक कुमार, अनिल धीमान, तेजसिंह पठानिया, दीप कुमार व निशांत का कहना है की एक तो बिजली दरें बढ़ा दी हैं तथा अब संड्री चार्ज भी बिल में जोड़ दिया गया है। बिलों में संड्री चार्ज 260, 60, 58, 48, 52,59 रुपए जोड़ा गया है। इससे पहले भी 24 मार्च 2019 के दिन भी बिजली के बिलों में संड्री चार्ज जोड़ दिया गया था। वे संड्री चार्ज के रुपए एलईडी बल्ब के साथ जोड़े गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App