सेंसेक्स 134 अंक टूटा; निफ्टी 11 अंक फिसला

By: एजेंसियां - मुंबई Sep 19th, 2020 12:06 am

अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकतों तथा स्वास्थ्य, दूरसंचार और रिएल्टी कंपनियों में निवेशकों के जमकर पैसा लगाने के बावजूद वित्त और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.03 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट में 38,845.82 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.15 अंक यानी 0.1 प्रतिशत फिसलकर 11,504.95 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा दवा कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर सेंसेक्स भी बढ़त के साथ 39,000 के पार 39,200.42 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान यह 38,635.73 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.34 प्रतिशत की गिरावट में 38,845.82 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों में तेजी रही और 14 कंपनियों के शेयर के दाम लुढ़क गये।

निफ्टी आज बढ़त के साथ 11,584.10 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। कारोबार के दौरान यह 11,446.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंत में गत दिवस की अपेक्षा 0.1 प्रतिशत टूटकर 11504.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियां तेजी में और 22 गिरावट में रहीं। डॉ रेड्डीज के शेयरों में आज भी सर्वाधिक तेजी रही। रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी का भारत में तीसरे चरण का मानव परीक्षण करने और उसके 10 करोड़ डोज खरीदने के संबंध में किये गये समझौते के कारण पिछले तीन दिन से निफ्टी में डॉ रेड्डीज सबसे कमाऊ कंपनी बनी हुई है। इसके बाद आज दवा कंपनी सिप्ला के शेयरों में तेजी देखी गयी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App