शहर के गांधी चौक की तीसरी आंख बंद

चौक पर हुए झगड़े के बाद हुआ खुलासा, न पुलिस और न शिकायतकर्ताओं को मिली फुटेज

हमीरपुर-शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थल गांधी चौक पर लगी तीसरी आंख इन दिनों बंद हो गई है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब चौक पर झगड़े के बाद न तो पुलिस और न ही शिकायकर्ताओं को सीसीटीवी की फुटेज मिल पाई। इससे स्पष्ट हो गया कि गांधी चौक पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा खराब हो गया है। इसे विडंबना ही कहेंगे कि जब भी गांधी चौक पर ऐसी वारदातें होती हंै तो सीसीटीवी फुटेज ही नहीं मिल पाती। इससे पहले ही एक बार गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को रात के समय शरारती तत्त्वों ने खंडित कर दिया था।  पुलिस दल सीसीटीवी फुटेज में शातिरों का पता लगाने के लिए जुटा रहा, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। उसके बाद यहां बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया। शायद यहां अच्छी क्वालिटी का कैमरा भी लगा दिया गया, लेकिन इसे विडंबना ही कह सकते हैं कि जब इसकी मदद लेने का टाइम आया तो यह भी खराब निकला है।

बता दें कि गांधी चौक पर कई प्रतिष्ठित व्यापारियों की बड़ी दुकानें व शोरूम हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि इनकी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की रेंज सिर्फ इनकी दहलीज तक ही सिमट कर रह गई है। अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए इन्होंने सीसीटीवी का सारा फोकस अपनी दुकानों की दहलीज तक की समेट कर रख दिया है। यही कारण है कि जब भी गांधी चौक पर कोई वारदात होती है तो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त नहीं हो पाती। जब महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई थी तब भी पुलिस ने गांधी चौक की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था, लेकिन सीसीटीवी का फोकस सिर्फ दुकान की दहलीज तक होने के चलते फुटेज नहीं मिल पाई थी। वहीं रात होने के चलते गांधी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी फुटेज क्लीयर नहीं आ पाई थी। अब एक बार फिर से यहां लगे सीसीटीवी के खराब होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब दो दिन पहले गांधी चौक पर एक महिला व पुरुष के साथ किसी ने बहसबाजी की है। इसके बाद मामला हाथापाई तक आ पहुंचा था। बाद में लोगों को एकत्रित होता देख एक पक्ष वहां से चला गया, लेकिन पीडि़त पक्ष पुलिस के पास पहुंचा तथा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, परंतु फुटेज नहीं मिल पाई।