शिमला में कोरोना वायरस के 43 नए केस आए

शिमला-शिमला में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 43 नए केस आए हैं। इन मामलों के साथ ही जिला में 790 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी 431 हो गई है। शिमला शहर के 15 नए केस शुक्रवार को आए हैं, जबकि आईजीएमसी में भी अन्य जिलों से उपचार के लिए पहुंचे कई लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। सीएमओ शिमला डा. सुरेखा चोपड़ा ने मामलों की पुष्टि की है।

शिमला शहर के विकास नगर से 1, संजौली से 3, भट्टाकुफर से 1, कृष्णानगर से भी एक, मशोबरा से 3, केएनएच से 3, फागली से 3, आईजीएमसी में भी दो स्टॉफ के सदस्य संक्रमित हुए हैं, ढली से 1, चक्कर से 1, डीडीयू अस्पताल में 1 मामला आया है। जबकि आईजीएमसी में बिलासपुर से उपचार के लिए पहुंचा एक मरीज पॉजिटिव आया है। ठियोग से भी 1, नेरवा से 3 लोग संक्रमित हुए हैं। रामपुर में एक साथ 11 केस पॉजिटिव आए हैं। रोहड़ू में पांच नए संक्रमित मिले हैं। खनेरी से 1 जबकि आनंदपुर से भी एक मामला सामने आया है। शिमला जिला में कोरोना के मामलों में अब बढ़ौतरी होना शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को अब ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।