श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी लिमिटेड द्वारा ड्राइवरों के बच्चों को स्कॉलरशिप का मौका

By: Sep 8th, 2020 8:20 am

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी लिमिटेड द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर कामर्शियल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स के परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। 10वीं व 12वीं कक्षा के बाद प्रोफेशनल डिग्री, कोर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से प्रति वर्ष स्कॉलरशिप प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

वर्तमान में डिप्लोमा, आईटीआई, पोलिटेक्निक कोर्स करने वाले व 10वीं व 12वीं कक्षा में कम से कम 60 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, जो अभी तीन व चार वर्षीय ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के विद्यार्थी हों। विद्यार्थी के अभिभावक कार्मिशयल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स हों व उनकी पारिवारिक वार्षिक आय चार लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम तीन वर्ष तक के आईटीआई, पोलिटेक्निक, डिप्लोमा के विद्यार्थियों को 15000 रुपए प्रति वर्ष व तीन से चार वर्ष तक के ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के विद्यार्थियों को 30000 से 35000 रुपए तक की राशि प्रति वर्ष प्राप्त होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App