सिरमौर में टीजीटी अध्यापकों का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी

By: सिटी रिपोर्टर - नाहन Sep 20th, 2020 12:20 am

प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 554 पदों पर बैचवाइज भर्ती की काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत जिला सिरमौर में पांच और छह अक्तूबर को कोविड-19 मानकों के साथ काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर कर्म चंद ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों की भर्ती काउंसिलिंग के तहत प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 307 पदों के लिए भर्ती वर्ष 2000 बैच की होगी, जबकि जनरल फ्रीडम फाइटर के आश्रितों के लिए चार पदों पर वर्ष 2006 के लिए भर्ती काउंसिलिंग होगी। वहीं, 2003 बैच के 39 पदों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए भर्ती काउंसिलिंग रखी गई है।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के आरक्षित 50 पदों के लिए वर्ष 2003 बैच, बीपीएल के 11 आरक्षित पदों के लिए वर्ष 2004 बैच तथा फ्रीडम फाइटर आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के सामान्य वर्ग के 62 पदों के लिए वर्ष 2003 बैच के अभ्यर्थियों को कॉल किया जाएगा। इस दौरान बीपीएल के 11 पदों के लिए वर्ष 2004 बैच तथा स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित दो पदों के लिए अब तक के बैच को व एसटी कैटेगरी में सामान्य वर्ग के 11 पदों के लिए वर्ष 2004 बैच को बुलाया जाएगा।  वहीं ओबीसी में सामान्य वर्ग के 23 पदों के लिए वर्ष 2002 बैच, बीपीएल के पांच पदों के लिए वर्ष 2004 बैच तक के विद्यार्थियों को काउंसिलिंग को बुलाया जाएगा।

एससी वर्ग के जनरल वर्ग के 29 पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, बीपीएल के पांच पदों के लिए वर्ष 2009 बैच, फ्रीडम फाइटर के एक पद के लिए अब तक के बैच को कॉल किया जाएगा, जबकि एसटी वर्ग के लिए पांच पदों के लिए वर्ष 2007 बैच, बीपीएल के दो पदों के लिए भी अब तक के बैच को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेडिकल के कुल 104 पदों पर बैचवाइज भर्ती काउंसिलिंग के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के लिए 39 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2001 बैच, सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 13 आरक्षित पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, ओबीसी के अनारक्षित सामान्य वर्ग के 17 पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, बीपीएल वर्ग के चार पदों के लिए अब तक के बैच, एससी वर्ग की जनरल श्रेणी के 20 पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, बीपीएल वर्ग चार पदों के लिए वर्ष 2010 बैच, जबकि फ्रीडम फाइटर आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच को बुलाया जाएगा। वहीं एसटी वर्ग के सामान्य वर्ग के चार पदों पर भर्ती काउंसिलिंग के लिए वर्ष 2005, बीपीएल वर्ग के एक पद के लिए 2010 बैच केअभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App