डीसी आफिस के बाहर लगे नारे

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 26th, 2020 12:30 am

सीटू की चंबा जिला इकाई ने किसानों के समर्थन में तीन काले कानूनों के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा-सीटू की चंबा जिला इकाई ने किसानों के समर्थन में तीन काले कानूनों के खिलाफ शुक्रवार को डीसी आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी भी की। तदोपरांत इन किसान विरोधी तीन कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस धरने की अध्यक्षता विपिन शर्मा ने की। विपिन शर्मा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार लगातार आम जनविरोधी फैसले ले रही है।

एक तरफ देश कोरोना काल से जूझ रहा है। वहीं, केंद्र सरकार इसको अवसर की तरह इस्तेमाल करके देश की संसद में लगातार पूंजीपतियों के हित में कानून बना रही है। इसमें हाल ही में तीन काले कृषि कानून भी शामिल हैं। देश का किसान लगातार इसका विरोध कर रहा है, जिसको दबाने के लिए केंद्र सरकार लगातार किसानों के ऊपर लाठियां बरसा रही है। सीटू ने सरकार के इन तीन बिलों को किसान हित में निरस्त करने का आग्रह किया है। सीटू का कहना है कि अगर सरकार ने जबरन ने इन तीन काले कानूनों को किसानों पर थोंपने का कार्य किया तो किसान हित में देशव्यापी आंदोलन छेडा जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। इस विरोध प्रदर्शन में सीटू की महासचिव धरने में रिझु राम, सुदेश ठाकुर, शानू, केवल कृष्ण व लेखराज आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बहरहाल, सीटू ने किसान विरोधी तीन बिलों के खिलाफ  डीसी आफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ  मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App