पॉजिटिव केस आने पर सुन्नी में सोडियम हाइपोक्लोराइड का किया छिड़काव

By: स्टाफ रिपोर्टर-सुन्नी Sep 27th, 2020 8:33 am

 सुन्नी में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद एहतिहात के तौर पर कई स्थानों को सेनेटाइज किया गया है। शुक्रवार को एक मामला पॉजिटिव आने के बाद नागरिक अस्पताल को जहां पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है। वहीं शनिवार को भी वार्ड संख्या तीन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाबा को सेनेटाइज किया गया। जानकारी के अनुसार चाबा में एक व्यक्ति को कोरोना के कारण होम क्वारंटीन किया गया है । उक्त व्यक्ति छोटा शिमला में पॉजिटिव आने के बाद घर पर ही आइसोलेशन में है। उसका एक बेटा सुन्नी नगर पंचायत में सफ़ाई कर्मी का कार्य करता है।

जिस स्थान से वह कूड़ा उठाता है उस जगह को भी सेनेटाइज किया गया। बता दें कि शुक्रवार को लोटी का एक 69 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक चिकित्सक ,एक स्टाफ नर्स, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं दो 108 कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। बीएमओ सुन्नी डा. कवींद्र लाल ने लोगों को भयभीत न होने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार ही घरों से आवश्यकतानुसार बाहर निकले तथा अस्पताल में भी गंभीर बीमारी की अवस्था में ही आए। अनावश्यक भीड़ न जुटाएं। प्रशासन के साथ मिलकर अग्निशमन विभाग के माध्यम से संदिग्ध स्थानों को  सेनेटाइज किया गया है। अग्निशमन प्रभारी सुन्नी की अगवाई में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव  किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App