सोलन में झमाझम बारिश, पारा लुढ़का

शहर में पानी से लबालब हुई सड़कें; वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को झेलनी पड़ी दिक्कतें,लोगों को गर्मी से मिली निजात

 सोलन-सोलन में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। करीब एक घंटा तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई। हालांकि सुबह के समय मौसम की शुरुआत खिली धूप से हुई। इसके बाद दोपहर 11 बजे के करीब आसमान में हल्के बादल छाने लगे। तत्पश्चात देखते ही देखते अचानक मौसम खराब हुआ और जोरदार बारिश होने लगी। इस दौरान हालात ऐसे बन गए कि जो जहां पर था वहीं पर ही ठहर गया। खासकर दोपहिया वाहन चालकों राहगीरों और रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद हालांकि मौसम फिर साफ हो गया और धूप खिली रही। लेकिन दोपहर से पूर्व हुई बारिश ने कई लोगों को भीगा दिया। गौर रहे कि करीब दो सप्ताह पूर्व सोलन और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई थी। इसी बीच काफी गर्मी हो चुकी थी। यद्यपि सवेरे शाम मौसम में हल्की ठंडक होती थी, लेकिन दिन को गर्मी लोगों के पसीने छुड़वा देती। दो तरह के मौसम  से जूझ रहे लोगों को बारिश से थोड़ा बहुत सूकुन जरूर मिला है।