स्पेन और फ्रांस में लॉकडाउन प्रतिबंध, ब्रिटेन में कोरोना का दूसरा वेव, नहीं होगा बड़ा लॉकडाउन

By: एजेंसियां — मैड्रिड Sep 19th, 2020 12:09 pm

मैड्रिड — यूरोपीय देश स्पेन और फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर कुछ हिस्सों लॉकडाउन की तरह के प्रतिबंध लगाए है। स्पेन के अधिकारियों ने शनिवार को राजधानी मैड्रिड के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस कोविड-19 मामलों की वृद्धि को रोकने के लिए लॉकडाउन की तरह प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन का यह चरण सोमवार से लागू होगा और मैड्रिड क्षेत्र में आठ लाख 50 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित होंगे। इस दौरान यात्रा और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध होगा। स्पेन की सरकार ने कहा कि महामारी के पहले चरण में स्पेन यूरोप में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से था। स्पेन में अब कोरोना के छह लाख 25 हजार 651 मामले है और मैड्रिड और आसपास संक्रमण होने औसत दर दोगुने से अधिक है।

सर्दियों में महामारी की दूसरी लहर शुरु होने से पहले देश स्वयं तैयारी कर रहे है। स्पेन के अलावा अन्य यूरोपीय देश फ्रांस में कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और शुक्रवार को यहां एक दिन मे रिकार्ड 13,215 नए मामले दर्ज किए। वित्त मंत्री ब्रूनो ले मायेर भी कोरोना संक्रमितों में शामिल है। मार्सिले और नीस सहित कई शहर सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं।

ब्रिटेन में कोरोना का दूसरा वेव,नहीं होगा बड़ा लॉकडाउन
लंदन — ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि देश में कोविड -19 महामारी का दूसरा वेब शुरू हो गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर लॉकडाउन नहीं करके सोशल डेस्टेंसिंग तथा अन्य सुरक्षा उपायों को कठोर किया जाएगा।

श्री जॉनसन ने कहा कि देश में कोरोना का दूसरा वेव शुरु हो गया है। इसे रोका नहीं जा सकता था, लेकिन हम राष्ट्रीय लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। इस महामारी से निबटने के लिए सुरक्षा कदमों को और कठोर किया जाएगा तथा सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कफ्र्यू लगाया जायेगा।

बीबीसी के अनुसार देश में राष्ट्रीय लॉकडाउन की नौबत नहीं आए इसके लिए सरकार कई कदमों पर विचार कर रही है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए त्रिस्तरीय प्रतिबंध के उपायों पर विचार किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे को और बढ़ाया जायेगा। अस्पतालों के पास कफ्र्यू लगाया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग एक जगह एकत्र होकर बैठक आदि नहीं करें और न ही आपस में मिलें।

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि कोरोना का प्रसार तेज हुआ है और राजधानी के 90 लाख लोगों को पूर्वोत्तर लंदन की तरह कड़े सुरक्षा प्रबंधों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग के लिए राजधानी में अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App