स्पीति को 80 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग Sep 16th, 2020 8:10 am

केलांग-स्पीति में कोरोना के आठ मामले सामने आने के बाद जहां लोगों में हड़कंप का माहौल है, वहीं प्रशासन ने स्थानीय लोगों के कोविड टेस्ट करने की प्रक्रिया को रफ्तार दे डाली है। इस फेहरिस्त में प्रशासन ने स्पीति घाटी के गांवों से करीब 80 लोगों के सैंपल ले जांच के लिए भेजे हैं। स्पीति घाटी में दो सेना के जवान सहित बीआरओ के छह मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जहां स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन ने बीआरओ के पॉजिटिव पाए गए मजदूरों के संपर्क में आने वाले स्थानीय मजदूरों की भी जांच कर रहा है। स्पीति प्रशासन का कहना है कि घाटी में अब तक आठ की कोरोना के मामले सामने आए हैं। ऐसे में स्थिती नियंत्रण में है। प्रशासन लोगों से अपील करता है कि घबरांए न। एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि स्पीति घाटी में पिछले दिनों कोरोना के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों को ध्यान में रख प्रशासन ने सोमवार व मंगवार को दो दिनों के भीतर 80 स्थानीय लोगों के सेहत की जांच की है और इनका कोरोन टेस्ट किया है।

उन्होंने बताया कि इनके सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। श्री नेगी ने बताया कि प्रदेश में स्पीति घाटी में सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीआरओ के छह मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने इनके संपर्क में आने वाले स्थानीय मजदूरों को भी संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है। बीआरओ के अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि अगामी दिनों में बीआरओ के पास जो भी नई लेवर आएगी उनका पहले ही मेडिकल व कोरोना टेस्ट करवा लिया जाए, ताकि घाटी में संक्रमण पहुंच ही न सके। इसके अलावा सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का भी सख्ती से पालन करवाया जाए। यहां बतादें कि कोरोना की जागरुकता को लेकर जहां स्पीति घाटी के ग्रामीण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं, वहीं एतिहात बरतने के बावजूद घाटी में आठ कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स्पीति में आज भी जहां एचआरटीसी की बस सेवा को बहाल नहीं किया जा सका है, वहीं स्थानीय लोगों ने पब्लिक ट्रांस्पोर्ट पर पूरी तरह रोक लगा रखी है। या यूं कहें कि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना को हराने के लिए घाटी में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों की आवाजाही पर कुछ और समय तक रोक लगाई जानी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App