स्पीति में कोरोना के दस नए शिकार

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग Sep 21st, 2020 12:09 am

जनजातीय जिला में 109 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, प्रशासन ने लोगों से की एहतियात बरतने की अपील

 केलांग-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना ने लोगों के दिलों में दहशत का माहौल पैदा कर डाला है। प्रदेश में सबसे सुरक्षित जिला माने जाने वाले शीतमरुस्थल में अब कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। यहां पर कोरोना के मरीजों का आंकड़ा शतक के पार पहुंच गया है, वहीं अकेले स्पीति घाटी में ही 81 कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में लोगों में जहां दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन भी लगातार कोरोना से लड़ता दिखाई दे रहा है। बात अगर स्पीति घाटी की करें तो रविवार को यहां पर दस नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं। ये सभी बीआरओ के मजदूर हैं, जिनके हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल भरे थे।

स्पीति घाटी में पिछले कुछ समय से जिस तरह से कोरोना के मामलों में लगतार इजाफा दर्ज किया जा रहा है। उसे देखते हुए स्थानीय लोग भी हैरान हैं। उधर, एडीएम ज्ञान सागर नेगी का कहना है कि स्पीति घाटी में रविवार को भी दस कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी बीआरओ के मजदूर हैं, जो घाटी के सुमदो और लोसर से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने लोसर गांव को जहां कंटेनमेंट जोन में तबदील किया है, वहीं आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐेसे में जहां तक संभव हो घरों में ही रहें और मास्क का प्रयोग जरूर करें। उधर, सीएमओ केलांग डा. पलजोर का कहना है कि लाहुल-स्पीति में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अब जिला में 109 कोरोना के कुल मामले पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले स्पीति में दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App