स्पीति में सेना के दो जवान कोरोना पॉजिटिव

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग Sep 13th, 2020 12:10 am

 केलांग-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए हैं। स्पीति घाटी में सेना के दो जवानों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट जहां पॉजिटिव पाई गई है, वहीं अब जिला में कोरोना के कुल मामले 23 पहुंच चुके हैं, जिनमें 19 मामले एक्टिव चल रहे हैं। एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि सुमदो में तैनात डोगरा स्काउट के दो जवानों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

यह जवान पहले से ही सेना के क्वारंटाइन सेंटर में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे। स्पीति प्रशासन ने सेना के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराएं न स्थिती नियंत्रण में है। उधर, सीएमओ केलांग डा. पलजोर का कहना है कि लाहुल-स्पीति में अब तक 23 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। उक्त दो मामले स्पीति में आए हैं। दोनों सेना के जवान हैं और सेना के क्वारंटाइन सेंटर में ही संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे। लाहुल-स्पीति में अब 19 एक्टिव मामले हो गए हैं, जिनमें से 17 को केलांग के कोविड केयर सेंटर में उचाराधिन रखा गया है।  जिला में लगातार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, वहीं बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर प्रशासन नजर रखे हुए है। बहरहाल लाहुल के बाद अब स्पीति में भी कोरोना ने अपना खाता खोल दिया है। यहां बतादें कि स्पीति घाटी में पिछले छह माह से कोरोना का एक भी मामला नहीं था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App