सुंदरनगर में 66 वर्षीय व्यक्ति की तेज बुखार के बाद मौत, रेपिड टेस्ट में निकला कोरोना

By: अमन अग्निहोत्री — मंडी Sep 21st, 2020 11:28 am

अमन अग्निहोत्री — मंडी
मंडी जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला में अब एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। उक्त मृतक का कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा उसकी मौत के बाद लिए टेस्ट में हुआ है। अब ताजा मामले में सुंदरनगर के चांदी में 66 वर्षीय व्यक्ति की तेज बुखार के बाद अचानक मौत हो गई है। मौत के बाद आशंकित परिजनों ने प्रशासन से मृतक का कोरोना सैंपल लेने का आग्रह किया।

देर शाम को आई रिपोर्ट में रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव निकलाश् जिसके बाद प्रशासन ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी के आधार पर दाह संस्कार मृतक के गांव में किया गया। बताया जा रहा कि मृतक कई दिनों से बुखार से पीडि़त था और एक निजी अस्पताल से ईलाज चल रहा था।

बता दें कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रविवार को भी दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जबकि यहां से रेफर एक डॉक्टर की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण चंडीगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई है। इसके अलावा मंडी में देर रात 11 और मामले पॉजिटिव आए हैं और अब कुल मामले रविवार को 82 हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दवेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App