सुंदरनगर अस्पताल की हड्डी रोग ओपीडी बंद

By: स्टाफ  रिपोर्टर — सुंदरनगर Sep 20th, 2020 12:20 am

सिविल अस्पताल सुंदरनगर में तीन दंत चिकित्सक कारोना पॉजिटिव आने के बाद अब हड्डी रोग विशेषज्ञ भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिससे अब हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी 10 दिन के लिए बंद कर दी गई है। हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ एक अन्य चिकित्सक भी सीधे तौर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ के प्राथमिक संपर्क में मिले हैं। जिसके चलते उक्त चिकित्सक को भी होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनका कुछ दिनों बाद कोविड 19 के सैंपल लिया जाएगा। सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एसएमओ डॉक्टर चमन सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुंदरनगर में अब इस महामारी के संक्रमण को लेकर कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल को जगह जगह पर समय रहते सैनिटाइज किया जा रहा है और जिन ओपीडी के चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उनकी ओपीडी को सेनीटाइज करके बंद कर दिया गया है। वहीं अस्पताल में सैंपल लेने की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी है। एसएमओ डॉ. चमन सिंह ठाकुर ने आम जनता से आह्वान किया है कि वह अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें । अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले और मास्क लगाए रखें। बार बार हाथ धोएं और समाजिक दूरी नियम की पालना करें। तभी इस महामारी के संक्त्रमण से बचा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App