तीन युवकों को Terrorist बनने से बचाया, अब क्या होगा इनका भविष्य, यहां जानें

By: एजेंसियां — श्रीनगर Sep 26th, 2020 1:19 pm

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में पुलिस कर्मियों तथा परिवार के सदस्यों ने भटके हुए तीन युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से बचा लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि बांदीपोरा के संबल निवासी तीन युवक घर छोड़कर आतंकवादी संगठन में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पूरजोर प्रयास करके युवकों को हिंसा के रास्ते पर जाने से रोक लिया।

उन्होंने बताया कि अंतत: युवकों को आतंकवादी संगठन में जुडऩे से रोक लिया गया। इन युवकों को उनके परिजनों को सौंपने से पहले समझाया-बुझाया गया। युवकों ने सामान्य जीवन जीने का वादा किया है। उल्लेखनीय है केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बल अभि तक करीब 25 युवकों को आतंकवादी संगठन में शामिल होने से बचा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर युवक दक्षिण कश्मीर के हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने परिजनों से अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें गुमराही की राह पर जाने से रोकने की अपील की है। उन्होंने परिजनों से अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने तथा उनके संपर्क में रहने की भी गुजारिश की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App