तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 25 से, 40 केंद्रों में 7800 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला Sep 23rd, 2020 12:05 am

प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी, जिसके लिए प्रदेश भर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 7800 परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे। इसके लिए बोर्ड ने बहुतनीकी संस्थानों के अलावा आईटीआई में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिससे छात्रों को  परेशानी न हो। कोरोना काल में नियमों का विशेष ध्यान रखते हुए सारी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।

बच्चों को एडमिट कार्ड के साथ मास्क पहनने, पानी की बोतल लाने और अपना मैटीरियल किसी से शेयर न करने की बात कही गई है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बताया कि जहां पर बहुतकनीकी संस्थान नहीं हैं, वहां आईटीआई में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कोविड-19 के चलते बच्चों को ऑनलाइन यह सुविधा दी गई है कि यदि वे अपना परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, तो बदल सकते हैं। एडमिट कार्ड वेबसाइट से अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App