टीजीटी बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार पांच से सात अक्तूबर तक, हमीरपुर में लिए जाएंगे साक्षात्कार

By: कार्यालय संवाददाता, हमीरपुर Sep 21st, 2020 6:18 pm

कार्यालय संवाददाता, हमीरपुर
अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल और मेडिकल पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए बैचवाइज साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में पांच से सात अक्तूबर को बैचवाइज अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। टीजीटी आट्र्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के 554 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर बीके नड्डा ने बताया कि पांच अक्तूबर को टीजीटी कला, छह अक्तूबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और सात अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं। टीजीटी आट्र्स में 307 पद भरे जाने हैं। इनमें सामान्य श्रेणी के 112, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर (डब्ल्यूएफएफ) के चार और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 39 पद भर जाएंगे। इसके अलावा ओबीसी में सामान्य वर्ग के 50, बीपीएल के 11, डब्ल्यूएफएफ का एक पद भर जाएगा। एससी में सामान्य वर्ग के 62, बीपीएल के 11 और डब्ल्यूएफएफ के दो पद, एसटी में सामान्य वर्ग के 11, बीपीएल के चार पद भरे जाएंगे। टीजीटी नॉन मेडिकल में 143 पद भरे जाएंगे। इनमें सामान्य वर्ग के 53, डब्ल्यूएफएफ के दो और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के 18 पद भरे जाएंगे। इसी तरह ओबीसी में सामान्य वर्ग के 23, बीपीएल के पांच पद, एससी में सामान्य वर्ग के 29, बीपीएल के पांच व डब्ल्यूएफएफ का एक पद और एसटी में सामान्य वर्ग के पांच व बीपीएल के दो पद भरे जाएंगे।

टीजीटी मेडिकल में 104 पदों को भरने के लिए मंजूरी मिली है। इनमें सामान्य वर्ग के 39, डब्ल्यूएफएफ का एक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के 13 पद, ओबीसी में सामान्य वर्ग के 17, बीपीएल के चार, एससी में सामान्य वर्ग के 20, बीपीएल के चार व डब्ल्यूएफएफ का एक और एसटी में सामान्य वर्ग के चार व बीपीएल का एक पद भरा जाएगा। इसके लिए अ यार्थियों को टीजीटी आट्र्स के लिए सामान्य वर्ग को वर्ष 2000, डब्ल्यूएफएफ का 2006 बैच, ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग का 2003, ओबीसी में सामान्य वर्ग का 2003, बीपीएल का 2004 व डब्ल्यूएफएफ का अप टू डेट, एससी में सामान्य वर्ग का 2003, बीपीएल का 2004, डब्ल्यूएफएफ का अप टू डेट और एसटी में सामान्य वर्ग का 2004, बीपीएल का 2006 बैच होना अनिवार्य है।

इसके अलावा टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग का 1999, डब्ल्यूएफएफ का 2006, ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग का 2003, ओबीसी में सामान्य वर्ग का 2002, बीपीएल का 2004, एससी में सामान्य वर्ग का 2006, बीपीएल का 2009 व डब्ल्यूएफएफ अप टू डेट और एसटी में सामान्य वर्ग का 2007, बीपीएल अप टू डेट उ मीदवार होना आवश्यक है। टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग का 2001, डब्ल्यूएफएफ का अप टू डेट, ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग का 2006, ओबीसी में सामान्य वर्ग का 2006, बीपीएल का अप टू डेट, एससी में सामान्य वर्ग का 2006, बीपीएल का 2010, डब्ल्यूएफएफ का अप टू डेट और एसटी में सामान्य का 2005, बीपीएल का 2010 बैच होना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वैबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है। पात्र उ मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा। प्रार्थी बायोडाटा फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र कॉल लेटर में दर्शाए गए क्रम के अनुसार ही संलग्न करें तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार के लिए आएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App