टिकरीगढ़ डिस्पेंसरी को सरकारी छत नसीब नहीं

By: स्टाफ  रिपोर्टर- चुराह Sep 18th, 2020 12:20 am

उपमंडल टिकरीगढ़ पंचायत में संचालित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को करीब तीस वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकारी छत नसीब नहीं हो पाई है। सरकारी भवन न होने से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का संचालन पंचायत की ओर से उपलब्ध करवाए गए कमरे से किया जा रहा है। ग्रामीणों की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। महज कोरे आश्वासनों से ग्रामीणों को टरकाया जा रहा है।

ग्रामीण नरेंद्र, जगदेव औहरी, रघु, रमन, लेखराज, बुद्धिप्रकाश, बशीर मोहम्मद व राकेश ने बताया कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का संचालन पंचायत की ओर से स्कूल काम्पलेक्स के बीचोंबीच मुहैया करवाए गए कमरे में किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के नए भवन की मांग को कई मर्तबा ग्रामसभा के माध्यम से सरकार को भेजा जा चुका है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है।

उन्होंने सरकार से जल्द आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के नए भवन का निर्माण करवाने मांग उठाई है। उधर, टिकरीगढ पंचायत के प्रधान घुंघर राम ने बताया कि आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी हेतु भवन निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव सरकार व प्रशासन को भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App