यूएई में जोखिम वाले लोगों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने भी लगवाया

By: एजेंसियां आबुधाबी Sep 20th, 2020 12:06 am

आबुधाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद अल ओवैस ने शनिवार को कोरोना वायरस का टीका लगवाया। उन्हें वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। मंत्री को यह टीका स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के उस आदेश के बाद लगाया गया है, जिसमें अधिक जोखिम वाले लोगों जैसे फं्रटलाइन हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाने की अनुमति दी गई है। खबर के मुताबिक अल ओवैस ने कहा कि देश किसी भी खतरे से लोगों की रक्षा करना चाहता है जो उनके काम की प्रकृति के कारण हो सकता है।

उन्होंने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल के सकारात्मक नतीजे उत्साहवर्द्धक हैं। वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। यह उन कानूनों और नियमों के अनुकूल है, जो लाइसेंसिंग प्रक्रियाओं की तीव्र समीक्षा की अनुमति देते हैं। इससे पहले नेशनल क्लीनिकल कमेटी फॉर कोविड-19 के अध्यक्ष वैक्सीन के तीसरे फेज की मुख्य जांचकर्ता डा. नवल अल काबी ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल सही रास्ते पर बढ़ रहे हैं और अब तक सभी टेस्ट सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छह सप्ताह से कम समय में जब से स्टडी की शुरुआत हुई, 125 देशों के 31 हजार वॉलांटियर्स क्लीनिकल ट्रायल में शामिल हो चुके हैं। अब तक जो भी साइड इफेक्ट सामने आए हैं वे बेहद हल्के थे। कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App