उद्योग मंत्री ने बांटीं स्पोर्ट्स किट

विक्रम ठाकुर ने युवा क्लबों को दी सौगात, कोटलाबेहड़ स्कूल में 20 लाख से बनेगा बास्केटबाल मैदान

जसवां कोटला-उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने सोमवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटलाबेहड़ में युवा क्लबों को स्पोर्ट्स किटें, मास्क व सेनेटाइजर वितरित करने के अतिरिक्त क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार युवाओं को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में सरकार का प्रयास युवाओं के लिए अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि कोटला बेहड़ विद्यालय में बच्चों के लिए दस लाख की लागत से बास्केटबाल का मैदान बन रहा है। उन्होंने कहा कि इस मैदान के अतिरिक्त यहां युवाओं के लिए दस लाख की लागत से खुली व्यायामशाला का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलीटेक्निक कालेज, आदर्श आईटीआई, नर्सिंग कालेज एवं अनेक उच्च शिक्षण संस्थान खोलने से क्षेत्र के युवाओं को लाभ हुआ है। विक्रम ठाकुर ने कहा कि युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतम का मौके पर निपटारा करते हुए शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पूरी, बीडीओ परागपुर कंवर सिंह, हरबंस कलिया, संजीव शर्मा व रुपिंद्र डैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, युवा मंडल के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।