आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका को तीन तक करें आवेदन

By: तीसा। Sep 25th, 2020 12:20 am

बाल विकास परियोजना तीसा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायकों के तेरह पद भरे जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन अक्तूबर निर्धारित की गई है। आवेदन सादे कागज पर भी किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान तीसा-दो, जुक्याणी, मक्कन, लेसवीं, करेरी, लढाण और जूूरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और भूलीन, वियाला, गुइला गुवाड़ी, प्रीतमास, देहरा ख और खखड़ी में सहायिका के पद भरे जाएंगें। इन पदों के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र का होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक की वार्षिक आय 35000 से कम व परिवार से कोई भी सरकारी या अर्ध सरकारी सेवा में नहीं होना अनिवार्य है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो या समकक्ष और आंगनबाड़ी सहायिका हेतु आठवीं या समकक्ष होनी चाहिए। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी तीसा ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App