अमरीकी सांसद की पाक को फटकार, आतंक के खिलाफ लगातार करें कार्रवाई

By: एजेंसियां— वाशिंगटन Sep 24th, 2020 12:08 am

पाकिस्तान में अमरीका के अगले राजदूत बनने के लिए नामित अमरीकी राजनयिक विलियम टॉड ने कहा कि पाकिस्तान को अतांकवाद के खिलाफ सतत और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही यह दिखाने की जरूरत है कि वह जनसंहार के हथियारों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के अनुरूप चलने को तैयार है। टॉड ने पद की मंजूरी के लिए अमरीकी सीनेट की विदेशी संबंधों की समिति की सुनवाई में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। टॉड ने साथ ही कहा कि अफगानिस्तान में शांति दोनों देशों के हित में हैं और इसे हासिल करने के लिए अमरीका और पाकिस्तान का प्रभावी सहयोग जरूरी है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आयामों के संदर्भ में, हालांकि, भारत के साथ हमारे मजबूत संबंध हैं, लेकिन यह पाकिस्तान की कीमत पर नहीं बनने चाहिए। मेरा मानना है कि सही परिस्थितियों में, हम दोनों देशों के साथ मजबूत संबंध रख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों देश तनाव कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और जैसा ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था हम दोनों पक्षों के निवेदन पर वार्ता का इंतजाम करने को तैयार हैं। टॉड ने कहा कि क्षेत्रीय तनाव को कम करने और अमरीका के साथ एक बार फिर मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए पाक को आतंक के खिलाफ सतत् और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App