विश्वभर में कोरोना वायरस से 3.06 करोड़ संक्रमित, 9.55 लाख की मौत, भारत में 54 लाख चपेट में

By: एजेंसियां —दिल्ली Sep 20th, 2020 11:59 am

दिल्ली विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से तीन करोड़ छह लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं और 9.55 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,06,83,828 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,55,841 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 67,64,916 पर पहुंच गयी है और अब तक 1,99,258 लोगों की जान जा चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 98,885 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख को पार कर 54,00,619 हो गया। वहीं इस दौरान 1133 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 86,752 हो गयी है।

ब्राजील में अब तक 45,28,240 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,36,532 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,92,915 पहुंच गई हैं तथा 19,270 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह छठे स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,56,412 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,283 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,58,398 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 24,039 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,94,121 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 73,258 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,59,656 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,940 हो गयी हैं।

स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 6,40,040 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,495 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने फ्रांस और चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,22,934 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 12,799 है। चिली में कोरोना से 4,44,674 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 12,254 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,67,552 लोग आए हैं तथा 31,257 लोगों की मृत्यु हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 4,19,043 संक्रमित है जबकि 24,118 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,92,845 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,848 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,47,372 हो गई है तथा 4,913 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में कोरोना के 3,29,271 मामले सामने आए हैं जबकि 4,458 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,05,031 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,415 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,01,348 हो गयी है और 7,447 लोगों की मौत हो चुकी है। इराक में संक्रमितों की संख्या 3,15,597 है वहीं 8,491 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,96,579 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,692 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 2,72,932 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,388 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,83,460 तथा 4,930 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,40,687 पहुंच गई तथा 9,448 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11,084, बेल्जियम में 9944, कनाडा में 9262, बोलीविया में 7586, नीदरलैंड में 6320, स्वीडन में 5865, मिस्र में 5750, चीन में 4737, रोमानिया में 4402, यूक्रेन में 3585, ग्वाटेमाला में 3105, पोलैंड में 2282, पनामा में 2247, होंडुरास में 2166, स्विट्जरलैंड में 2045, और पुर्तगाल में 1,899 लोगों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App