आठ से वेब सीरीज लाइन-तीन की शूटिंग

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा Sep 25th, 2020 12:20 am

आगामी आठ से लेकर 31 अक्तूबर तक चंबा जिला में राय कपूर प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और आरएस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा वेब सीरीज लाइन-तीन की शूटिंग की जाएगी। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति के तहत नोडल विभाग के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक एवं अध्यक्ष एग्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा इसकी अनुमति भी प्रदान कर दी गई है। जारी की गई अनुमति स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों और शर्तों की अनुपालना की बाध्यता के साथ प्रदा है।

वेब सीरीज की शूटिंग के लिए डलहौजी की विभिन्न लोकेशनों के अलावा प्रसिद्ध भलेई माता मंदिर भी रहेगा। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश को फिल्म प्रोडक्शन के लिए एक बेहतरीन जगह के तौर पर विकसित करने, राज्य की समृद्ध संस्कृति, इतिहास, विविध परंपराओं और पर्यटक स्थलों की जानकारी को फिल्मों के माध्यम से देश विदेश में प्रचारित करने के साथ इससे संबद्ध स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को सृजित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश फिल्म पालिसी-2019 अधिसूचित की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App