सिमणी मेल को सोलर लाइट्स

चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी ने सतत विकास योजना के तहत दी सौगात
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा-चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी की ओर से कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व व सतत विकास योजना के अंतर्गत सिमणी व मेल पंचायत को नौ-नौ सोलर लाइट्स की सौगात प्रदान की गई है। शुक्रवार को सादे समारोह में चमेरा पावर स्टेशन- एक के महाप्रबंधक एमए पद्मनाभाचार ने सिमनी पंचायत के प्रधान व मेल के उपप्रधान को इन स्ट्रीट लाइट्स का हस्तांतरण किया। इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिमणी में सीएसआर योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालय को भी उपयोग के लिए मुख्याध्यापक को सौंपा बच्चों के उपयोग के लिए पाठशाला के मुख्य अध्यापक को सौंप दिया गया। महाप्रबंधक एमए पद्मनाभाचार ने कहा कि एनएचपीसी का 540 मेगावाट का चमेरा पावर स्टेशन-एक अनवरत विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए समय-समय पर सीएसआर के अंतर्गत समान्य जनहित हेतु विभिन्न योजनाएं चलाता रहता है। सलूणी विकास खंड की सिमणी व भटियात विकास खंड की मेल पंचायत में स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना के लिए संबंधित पंचायत प्रधानों ने एनएचपीसी से आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता हमारी कार्य पद्धति में शामिल है। दूरदराज के गावों में पर्यावरण अनुकूल स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना इसी दिशा में एक प्रयास है। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक सिविल दीपक रतन सागर, उप महाप्रबंधक सिविल अमित गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारियों के अलावा काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।