गुरुद्वारे-मंदिरों को भरपूर पानी

सनोली के मार्केट परिसर में जलशक्ति विभाग ने लगाया मिनी ट्यूबवेल

स्टाफ रिपोर्टर-संतोषगढ़-ग्राम पंचायत सनोली के मार्केट परिसर में जलशक्ति विभाग ने एक मिनी ट्यूबवेल लगाया। जिससे सनोली मजारा के तीन धार्मिक स्थलों गुरुद्वारा बाबा जवाहर सिंह जी, मंदिर श्री बाबा नामदेव जी, श्री राधा कृष्ण मंदिर में इस ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होगी। तीनों धार्मिक स्थलों में हर महीने कई धार्मिक कार्यक्रम होते हैं जिसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह ने वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सत्ती से पानी की टंकी से सीधी पाइपलाइन डालने का आग्रह किया था। सतपाल सत्ती ने ग्राम पंचायत प्रधान सनोली राम कुमार धीमान व मजारा की प्रधान गुरदेव कौर के सुझाव से तीनों धार्मिक स्थलों के लिए मिनी ट्यूबवेल स्थापित करवाया। तीनों धार्मिक स्थलों तक विभाग द्वारा ही पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिस पर लगभग साढे़ तीन लाख रुपए का खर्च आएगा।

मंगलवार को ग्राम पंचायत सनोली के प्रधान राम कुमार धीमान और मजारा की प्रधान गुरदेव कौर द्वारा इस कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए ट्यूबवेल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश कुमार धीमान, एसडीओ राजेश कुमार, जेई रजत ठाकुर, बीजेपी सचिव ऊना राजेश कौशल, उपप्रधान बलविंदर कौर ढिल्लों, वार्ड पंच सुखदेव अटवाल व शाम भारद्वाज और स्नेहलता दीवान, सनोली के पूर्व प्रधान गुरदास राम दीवान, पूर्व प्रधान मजारा कुलदीप संधू, उपप्रधान मजारा संतोख सिंह, दिलबाग सिंह, किसान मोर्चा के सदस्य संतोख दूड़का व पवन दीवान, मार्किट कमेटी सनोली के प्रधान राम कृष्ण शर्मा, युवा मोर्चा से महेश मंगू, रमन कांत, बिट्टू शर्मा, ओम प्रकाश लुग्गा, रमेश दीवान, सतवीर शोकर नामदेव मंदिर कमेटी के प्रधान सुरेंद्र कैंथ व पदाधिकारी धनी राम कैंथ, मनोज कैंथ, बाबा जवाहर सिंह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह, सदस्य गुरदेव सिंह, दलजीत सिंह शोकर, हरजाप सिंह बी डी सी सदस्य आदि उपस्थित थे। इस मौके पर भी मौजूद तीनों धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों सहित ग्राम पंचायत प्रधान व समस्त पंचायत सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वित्त आयोग के चेयरमैन सतपाल सत्ती का तहे दिल से धन्यवाद किया है।