छात्रों की प्लेसमेंट से मैनेजमेंट गदगद

By: निजी संवाददाता —हरियाना Oct 23rd, 2020 12:01 am

गुरु नानक इंस्टीच्यूट ऑफ टक्नोलॉजी डल्लेवाल के मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के दो विद्यार्थी नीरज कुमार तथा दीपक कुमार के सत्यम आटो कम्पोनेंट लिमि. गुरुग्राम में प्लेसमेंट होने के  उपरांत जब वे अपने इंस्टीच्यूट डल्लेवाल में पहुंचे, तो प्रबंधकों को उनकी नियुक्ति का समाचार मिलते ही उनमें खुशी का आलम छा गया। इस मौके ट्रस्ट के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह, वाइस चेयरपसन अरविंद्र कौर, प्रबंध निदेशक प्रभजीत सिंह, सीईआ. लैफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल, डायरेक्टर ब्रिगेडियर अमरीक सिंह, प्रिंसीपल डा. परशुराम राय, प्रिंसीपल डा. राकेश कुमार सरीन व प्रिंसीपल गगनदीप सिह ने उक्त विद्यार्थियों का कालेज पहुंचने पर स्वागत किया व शुभ मंगलकामनाएं देते हुए जीवन में और अधिक प्रगति करने की कामना की।

 ट्रस्ट के चेयरमैन इंजी. परमजीत सिंह ने विद्यार्थियों के परिवारवालों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार, संस्था तथा इलाके का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मुकाबले के युग में क्वॉलिटी शिक्षा ही विद्यार्थियों के जीवन में अग्रसर होने में सहायक सिद्ध होती है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमेशा देश तथा कालेज का गौरव होते है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीगुरु नानक देव एजुकेशन ट्रस्ट के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी पहले भी देश व विदेशों में उच्च पदों पर कार्यरत्त है, जो कि बड़े ही गौरव की बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App