दशहरे की तैयारियां जोरों पर

By: Oct 23rd, 2020 12:10 am

उपायुक्त ने किया रथ मैदान का निरीक्षण, व्यवस्था जांची

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू-अक्तूबर 25 को होने वाले दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कुल्लू ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रथ मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने पूरा जायजा लिया है कि किस तरह के भगवान रघुनाथ की शोभायात्रा रथ मैदान से होते हुए उनके स्थायी शिविर तक जाएगी। बता दें कि यहां रथ यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों के कोविड-19 टेस्ट भी लिए जाएंगे। साथ ही जो रथ को खींचेंगे, उनके भी सभी के टेस्ट 48 घंटे पहले लिए जाएंगे। इस के साथ जो लोग देवता के रथ के साथ आएंगे।

उनके भी कोविड टेस्ट होंगे। यानी लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए कोविट टेस्ट किए जा रहे है। यही नहीं, भगवान रघुनाथ  की रोजाना शिविर में होने वाली पूजा में कितने पुराजी रहेंगे। इन सभी को लेकर भी चर्चा भगवान रघुनाथ जी के छड़ीबरदार के साथ हो चुकी है, ताकि सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। वहीं, भगवान के दर्शन करने आने वाले भक्तों की भी सुरक्षा का पूरा ध्यान प्रशासन की और से रखा जाएगा। कोविड-19 के चलते इस बार दशहरा उत्सव में देव परंपराओं का ही निर्वाहन किया जा रहा है। ऐसे में देव परंपरा भी अच्छे से निभाई जाए। देव समाज से लेकर सभी एक जुटहोकर दशहरा उत्सव की तैयारी कर रहे हैं। 25 को होने वाली रथयात्रा को लेकर उपायुक्त ने रथ मैदान का निरीक्षण किया कि किस तरह से सुरक्षा के बीच भगवान रघुनाथ जी को उनके अस्थायी शिविर तक रथ में खींचकर लाया जाएगा।  सभी को मास्क पहनने और एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखने का भी आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App