दशहरे की रस्में निभाने को तैयार कारदार संघ

By: Oct 22nd, 2020 12:01 am

कारदार संघ ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, इस बार दशहरे में आएंगे केवल सात देवी-देवता

 निजी संवाददाता — मनाली-जिला कारदार संघ कुल्लू के अध्यक्ष जयचंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए दशहरा पर्व की सूक्ष्म रस्में निभाने का निर्णय लिया है, जिसका कारदार संघ कुल्लू स्वागत करता है। अध्यक्ष ने कहा कि देव रस्मों के साथ आम जनमानस की सुरक्षा भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोविड़-19 के इस दौर से बचना बहुत जरूरी है। उन्होंने समस्त देव समाज कुल्लू से आग्रह किया कि हालात को देखते हुए सरकार के प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि देव समाज के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह ठाकुर सहित प्रशासन के साथ हुई बैठक में दशहरा पर्व में सूक्ष्म रस्में निभाने पर सहमति जताई है। कारदार संघ ने सामूहिक तौर पर निर्णय लिया है कि इस बार भगवान रघुनाथ जी के साथ सात देवता भाग लेंगे। उनके नाम महेश्वर सिंह द्वारा तय किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App