धर्मशाला में केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन

श्रम कानूनों के विरोध में भारतीय मजदूर संघ ने बोला जोरदार हल्ला

नगर संवाददाता-धर्मशाला-केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए श्रम कानूनों के विरोध में बुधवार को कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में भारतीय मजदूर संघ ने धरना-प्रदर्शन किया।  इस दौरान संघ ने कर्मचारी विरोधी श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के मजदूर व कर्मचारियों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

 इस दौरान केंद्र सरकार को कर्मचारी व मजदूर विरोधी बताते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। संघ ने जिला उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपकर श्रम कानूनों को रद्द करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से आशा वर्कर्स व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की भी मांग उठाई गई है। मजदूर संघ ने ज्ञापन में चेताया है कि अगर जल्द इन मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आने वाले समय में यह आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।