नीट में चमके वशिष्ठ स्कूल के होनहार

By: Oct 18th, 2020 12:10 am

सिटी रिपोर्टर। ऊना-वशिष्ठ पब्लिक स्कूल बहड़ाला के बच्चों ने नीट परीक्षा में शानदार प्रर्दशन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के 21 बच्चों ने नीट की परीक्षा पास करके स्कूल का नाम चमकाया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ठ ने दिल्ली से वीडियो संदेश द्वारा बच्चों बधाई दी। स्कूल की छात्रा आस्था ने 670 अंक प्राप्त करके हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। गुरमुख ने 655 अंक, पारस ने 578 अंक, श्रेया ने 504 अंक, शालिनी मनकोटिया ने 480 अंक, नैना ने 478 अंक, समृति ने 450 अंक, शुभम ने 443 अंक, गुरलीन ने 416 अंक, श्रेया शर्मा ने 410 अंक और हर्षिता ने 400 अंक लेकर नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

इसके अलावा कल्पना, नवदीप, प्राची, कमलप्रीत, नूरप्रीत, तानिया, ईशमन, निहारिका, पूजन, वाटिका ने भी नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की। ऐसा शानदार प्रणाम सुनकर अभिभावकों में भी खुशी की लहर है। बच्चों के अभिभावकों ने उनकी सफलता का श्रेय बच्चों की जबरदस्त मेहनत तथा अध्यापकों द्वारा दी गई उच्च कोटि की शिक्षा को दिया। प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली आस्था के माता-पिता ने बताया कि आस्था प्रतिदिन 12 से 15 घंटे पढ़ाई करती थी। यह उसकी अथक मेहनत का ही परिणाम है। साथ ही उन्होंने यह बताया कि आस्था ने दो साल तक मोबाइल फोन और टीवी का पूरी तरह से त्याग कर दिया था। आस्था के माता-पिता ने अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिए गए सकारात्मक मार्गदर्शन को भी महत्त्वपूर्ण कारण माना है। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक  कौशल ने इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, बच्चों और अध्यापकों को बधाई दी और कहा कि स्कूल ऐसे परिणाम देने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App