पंचरुखी में भारी पडऩे लगी भूल, खूब परेशान कर रहे पत्थर और धूल, यहां से गुजरना बना आफत

By: स्टाफ रिपोर्टर - पंचरुखी Oct 24th, 2020 12:54 pm

पंचरुखी – सड़क किनारे से उछलते पत्थर और उड़ती धूल आफत बन गई है। बात जिला कांगड़ा के अप्पर पंचरुखी की है। यहां पर भारतीय स्टेट बैंक के साथ लगते सड़क के किनारे लोक निर्माण विभाग ने यह कह कर उखाड़ दिए कि यहां कोलतार बिछाई जा रही है, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी विभाग इसे पक्का करना भूल गया ।

आलम यह है यहां डाली रोड़ी उभरी हुई है और यहां से गुजरना अब आफत बन गया है । हालात इस कद्र गहराते जा रहे हैं कि अकसर बड़़ी गाडिय़ों से पत्थर उछल कर राहगीरों को घायल कर रहे हंै। इतना ही नहीं ये पत्थर जोरदार धमाके के साथ दुकानों पर भी गिर रहे हैं, साथ ही उड़ती धूल दुकानों के सामान को खराब कर रही है और पैदल गुजरने वालों के लिए आजकल सबसे ज्यादा टेंशन बनी हुई है।

लगभग 100 मीटर हिस्से को उखाड़ कर रोड़ी डाली गई थी, लेकिन इसे लोक निर्माण विभाग अब पक्का करना ही भूल गया। यही नहीं, अक्सर पास देते समय दोपहिया वाहन चालक यहं पर गिर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App