पांच हजार मीटर दौड़ में रोहित ने मारी बाजी

By: Oct 28th, 2020 12:10 am

पांवटा साहिब में दौड़, लंबीकूद, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो में एथलीटों ने दिखाई प्रतिभा

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब-पांवटा साहिब में नगर परिषद के खेल मैदान में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय एथेलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। सिरमौर जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव वीके यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा और जाफर अली आदि ने बताया कि प्रतियोगिता के पांच वर्गों में 70 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुई, जिसमें 250 से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। इन प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग में 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद और शॉटपुट, अंडर-16 बालक बालिकाओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं होंगी, जबकि अंडर-18 बालक-बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ के साथ लोंग जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो स्पर्धाएं हुई। इसके अतिरिक्त सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर तथा 10,000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लांग जंप और शॉटपुट थ्रो प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर लड़कों की दौड़ में सारांश धीमान, लड़कियों में हरमनप्रीत कौर, शॉटपुट में अंडर-13 यजत, डिस्कस थ्रो में अंडर-20 लड़कियों में गुरलीन कौर, शॉटपुट में अंडर-20 में रसलीन कौर, अंडर-18 वर्ग में 400 मीटर दौड़ में बंटी सिंह, लोंग जंप में रोहित, अंडर-20 के 100 मीटर दौड़ में स्वराज ठाकुर, अंडर-18 गर्ल्स में 3000 मीटर दौड़ में रितिका प्रथम रही।

इसी प्रकार नमन राठौर 3000 मीटर ओपन दौड़ में, अंडर-18 जसलीन कौर 600 मीटर दौड़ में, अंडर-14 शौर्य ठाकुर 400 मीटर दौड़ में, सतविंद्र कौर 100 मीटर और 200 मीटर अंडर-18 में, 5000 मीटर ओपन दौड़ में रोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन स्कूल के बच्चों ने विभिन्न वर्ग में 15 स्वर्ण, सात रजत पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्यातिथि उद्योगपति गुरिंद्र सिंह गैरी और व्यापार मंडल पांवटा साहिब के प्रधान अनिंद्र सिंह नौटी गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। उन्होंने विजेता-उपविजेता एथलीटों को सम्मानित किया। इस दौरान जिला एथेलेटिक्स संघ सिरमौर के महासचिव वीके यादव, प्रधान शिवराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा, सदस्य जाफर अली और ऑफिशियल गुरनाम सिंह, रोहित शर्मा, इकबाल कौर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App