प्रशिक्षण केंद्रों के लिए 100 का चयन

By: Oct 24th, 2020 12:21 am

चंबा में  एससी-एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष बोले,चयनित युवाओं को पांच सौ रुपए मासिक मानदेय देगी सरकार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा-हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम चंबा की ओर से दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2020-21 के लिए बारह प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं। सिलाई- कढ़ाई, कम्प्यूटर, चंबा चप्पल, चंबा रूमाल व खडडी इन बारह प्रशिक्षण केंद्रों के लिए अनुसूचित जाति के 67 और अनुसूचित जनजाति के 33 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है। इन प्रशिक्षणार्थियों के लिए शुक्रवार को निगम के जिला कार्यालय परिसर में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर एससी-एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष जय सिंह विशेष तौर से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण केंद्रों में विभिन्न विधाओं के लिए चयनित युवाओं को पांच सौ रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। जिला से बाहरी प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए मानदेय की राशि साढे़ सात सौ रुपए रहेगी।

प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक तौर पर स्वालंबी बनाने के लिए ऋण दिलवाने में भी मदद की जाएगी। उन्होंने निगम के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की भी युवाओं को जानकारी दी। इस साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्ति के लिए पत्र भी प्रदान किए गए। इस मौके पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के जिला प्रबंधक मान सिंह जरयाल व आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल विपिन राठौर ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App