फतेहपुर अस्पताल के दो कर्मी संक्रमित

By: Oct 28th, 2020 12:10 am

दो घंटे ओपीडी बंद, सेनेटाइजेशन के बाद मरीजों के लिए शुरू की सुविधाएं

नगर संवाददाता-जवाली-सिविल अस्पताल फतेहपुर में मंगलवार को  स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 जांच के लिए 45 लोगों के रेपिड टेस्ट लिए गए थे, जिनमें से पांच कोरोना संक्रमित पाए गए।  इनमें सिविल अस्पताल फतेहपुर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते दो घंटे तक ओपीडी बंद रखी गई।

एसएमओ डा. मंगलदास ने बताया कि सिविल अस्पताल फतेहपुर के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके लिए दो घंटे तक ओपीडी बंद रखी गई तथा अस्पताल के पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस से वचने के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें। मास्क पहन कर रखे व सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखें। अपने हाथों को बार-बार धोएं, क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके खुद हाथ में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App