लदरौर-तरक्वाड़ी-अवाहदेवी की दुकानें हुई ऑनलाइन

By: Oct 28th, 2020 12:10 am

अब घर बैठे अपने मोबाइल से करें सर्च, खरीददारी करने में होगी आसानी

निजी संवाददाता। भोरंज-डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत हमारे नजदीकी शहर लदरौर की सभी दुकानों को लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर सर्च कर पाएंगे, जिससे ग्राहक को अपनी जरूरत के अनुसार खरीददारी में बहुत आसानी होगी। जिला हमीरपुर और बिलासपुर के बार्डर लदरौर एक बड़ा मार्केट है और इस मार्केट में ग्राहकों को अपनी जरूरत के अनुसार सभी प्रकार का सामान मिलना स्वाभाविक है, लेकिन जिला बिलासपुर की एक निजी कंपनी आलओवर इंडिया डॉट इन के जिला हमीरपुर के मार्केटिंग हैड रोहित भारद्वाज ने अपनी कड़ी मेहनत से एक सितंबर, 2020 से 23 अक्तूबर 2020 के दरमियान सभी दुकानों को डिजिटली एडवरटाइज कर आने वाले समय में लोगों के लिए ऑनलाइन सौगात दी है। लोगों को विदेशी ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट से शॉपिंग करने से बचना चाहिए और अपनी नजदीक की मार्केट से खरीददारी करनी चाहिए। इसके लिए आप ऑल ओवर इंडिया डॉट इन पर जाकर किसी भी दुकान को सर्च कर संपर्क कर सकते हैं।

कुछ दुकानें तो होम डिलीवरी भी देती हैं। हमारा अभियान डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने से प्रेरित हैं, जिसके लिए हम दिन-प्रतिदिन प्रयासरत हैं। यहां ये बताना जरूरी है कि जिला हमीरपुर में अब तक जाहू, सुलगवान, भरेड़ी, नगरोटा गाजियां, बस्सी, सम्भू ताल, तरक्वाड़ी, डेरा परोल, केहरवीं चौक, अवाहदेवी, लदरौर जैसे छोटे-बड़े इन सभी शहरों की दुकानों को अब तक ऑल ओवर इंडिया डॉट इन पर प्रदर्शित किया जा चुका है, जिसमें मार्केट के सभी दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और हमारी टीम भी इस कार्य को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने में लगी हैं। दुकानें छोटी हों या बड़ी डिजिटल इंडिया अभियान की मुख्यधारा में आना अति आवश्यक है। इसलिए सभी दुकान मालिकों से अपील है कि अपना सहयोग करने से वंचित न रहें स्पोर्ट फॉर डिजिटल इंडिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App