विदेशी फूलों से सजा चामुंडा मंदिर

By: Oct 24th, 2020 12:10 am

विधायक विशाल नैहरिया ने पूजा-अर्चना कर लिया मां का आशीर्वाद

दिव्य हिमाचल टीम, श्रीचामुंडाजी-17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक चलने वाले नवरात्र में  शुक्रवार को रात 12 बजे मां चामुंडा का नशीत पूजन कर मां चामुंडा का पुराना सिंदूर निकाल कर नया सिूंदर अर्पित किया जाएगा तथा मां को 108 प्रकार के देशी घी के बने व्यजनों का सूक्ष्म भोग लगाया जाएगा जो कि श्रद्धालुओं में वितरित नहीं किया जाएगा।

वहीं कुछ श्रद्धालु शनिवार को कंजक पूजन के साथ शरदीय नवरात्र का समापन करेंगे। वहीं शुक्रवार को अष्टमी के दिन 2100 श्रद्धालु मां चामुंडा के दरबार में नतमस्तक हुए। आचार्य वाल मुकुंद कोरला ने बताया कि यज्ञशाला में जड़ी-बूटियों के हवन यज्ञ करने से बीमारियां कोसों दूर भाग जाती हैं। रविवार को विजयदशमी के दिन पूर्णाहुति डाली जाएगी जिसके साथ ही नवरात्र का समापन हो जाएगा। मंदिर आने वाले हर श्रद्धालुओं को थर्मल स्कैनिंग कर पंजीकरण करने के उपरांत ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। मंदिर में नारियल चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। शुक्रवार को अष्टमी के दिन धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने यज्ञशाला में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App