वैष्णो माता मंदिर के पास हादसा, एक की मौत

By: Oct 23rd, 2020 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू-जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब तीन किलोमीटर दूर वैष्णों माता मंदिर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304ए के तहत पंजीकृत किया है और जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि वैष्णो माता मंदिर से करीब 50-60 मीटर आगे कुल्लू के तरफ चल रही कार न. एचपी (33डी.8339) जैस्ट का चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा कार को सड़क से विपरित दिशा में ले जाकर सड़क पर लगे पैराफीट से टकरा दिया। कार में चालक के साथ अगली सीट पर एक व्यक्ति तथा दो व्यक्ति पिछली सीट पर वैठे थे इन चारों व्यक्तियों को इस हादसा मे काफी चोटें आई है। चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति, जिसका नाम  शयाम लाल पुत्र रेवत राम गांव सौआणी आगे गांव रायसन जिला कुल्लू व उम्र 34 वर्ष मालूम हुआ ने कार से बाहर निकलते वक्त ही दम तोड दिया।

 उन्होंने बताया कि जांच के दौराने सड़क दुर्घटना में घायल चालक सपन वैध पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वंगला स्ट्रीट मंडी जिला मंडी व उम्र 37 वर्ष संतोष कुमार पुत्र टेक चंद निवासी गांव काइस जिला कुल्लू व उम्र 37 बर्ष व संजु पुत्र जगत राम गांव  काइस  जिला कुल्लू व उम्र 31 वर्ष को इलाज के लिए कुल्लू लाया गया। मृतक श्याम लाल पता उपरोक्त की लाश को शव गृह कुल्लू में रखा गया । हादसाग्रस्त गाड़ी ने चालक सपन बैध पता उपरोक्त का चिकित्सा परिक्षण करवाया गया। घायल चालक सपन बैध व संजु का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है तथा संतोष कुमार को  आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App