शहीदों के मंदिर को संवारने का काम जोरोंं पर

By: Oct 24th, 2020 12:22 am

धर्मशाला में सांसद किशन कपूर ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला  –लोकसभा सांसद किशन कपूर ने शुक्रवार को धर्मशाला स्थित शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। श्री कपूर ने  संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किशन कपूर ने कहा कि धर्मशाला शहीद स्मारक शहीदों का मंदिर है तथा इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्य कार्यान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक तथा युद्ध संग्रहालय स्थल बड़ी संख्या में धर्मशाला आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक दर्शनीय स्थल है।

इसे एक ऐसी जगह के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां लोग सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा में किए गए उनके असाधारण प्रयासों के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शहीद स्मारक की सुंदरता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि युद्ध संग्रहालय सेना के युद्धों और संघर्षों की शिक्षा एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्त्व से जुड़ी चीजों के संग्रह, संरक्षण, व्याख्या और सैन्य साजोसामान की प्रदर्शनी करने वाला संस्थान है। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम प्रदीप ठाकुर एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू, डीएफओ डा.संजीव कुमार, उपनिदेशक कृषि व भू-संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुशील डढवाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग सरवन ठाकुर, संदीप गुलेरिया, कर्नल जय गणेश, कर्नल केके डढ़वाल, कर्नल वायएस राणा, कैप्टन पुरषोत्तम व सुभाष चंद वैद्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App