हमीरपुर से गलोट वाया धनेड़ बस सेवा शुरू

कार्यालय संवाददाता, हमीरपुर-हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने लोगों की डिमांड पर एक और लोकल रूट बहाल कर दिया है। निगम का हमीरपुर से गलोट वाया धनेड़ रूट शाम 4ः10 बजे बस अड्डा हमीरपुर से चलाया जाएगा। बस अगले दिन सुबह सात बजे उसी रूट से होते हुए हमीरपुर बस अड्डा हमीरपुर पहुंचेगी। लोकल बस रूट बहाल होने से क्षेत्र के लोगों को भी राहत मिलेगी। बता दें कि एचआरटीसी डिपो हमीरपुर लोगों की डिमांड पर लोकल रूट बहाल करने में लगा हुआ है। सोमवार को भी एक रूट बहाल किया गया है। निगम की हमीरपुर से गलोट वाया धनेड़ बस सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया है। निगम की बस शाम 4:10 बजे बस अड्डा हमीरपुर से गलोट के लिए रवाना होगी। बस पहले सलौनी जाएगी उसके बाद गलोट रूट के लिए रवाना होगी। बस अगले दिन सुबह सात बजे गलोट से हमीरपुर के लिए चलेगी, जो कि यात्रियों को उसी रूट से होते हुए सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हमीरपुर पहुंचेगी। लोकल रूट बहाल होने से क्षेत्र के लोगों को भी जरूर राहत मिलेगी। लोग लंबे अर्से से बस सुविधा बहाल करने की गुहार लगा रहे थे, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की दिक्कतें न झेलनी पड़े। निगम लोगों की डिमांड पर समय-समय पर लोकल बस रूट बहाल करने में लगा हुआ है, ताकि जिला भर के लोगों को आने-जाने के लिए किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।

इसके अलावा निगम ने हमीरपुर से समैला रूट पर चलने वाली बस सेवा का सुबह का रूट बंद कर दिया है। बस अब शाम के रूट पर ही समैला जा रही है। बताया जा रहा है कि बस सुबह के समय खाली ही रूट पर घूम रही थी। निगम को तेल खर्च निकालना दिन-प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा था। इसके चलते निगम को मजबूरन बस को रूट से हटाना पड़ा। निगम घाटे के रूटों को समय-समय पर बंद करने में भी लगा हुआ है, ताकि निगम को भी रूटों पर घाटा न झेलना पड़े। डिपो में वर्तमान में चार दर्जन से अधिक रूटों पर निगम की बसें दौड़ रही हैं।