15 नवंबर से पहले पहुंचेगी चुनाव सामग्री

By: विशेष संवाददाता—शिमला Oct 24th, 2020 12:01 am

जनजातीय क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

जनजातीय क्षेत्रों में शहरी निकाय व पंचायतीराज चुनाव के लिए चुनाव सामग्री 15 नवंबर से पहले भेज दी जाएगी। राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं, जिन्होंने साफ किया है कि केलांग व उदयपुर ब्लॉक को छोड़कर शेष कबायली क्षेत्रों में चुनाव सामग्री बर्फबारी से पहले उपलब्ध करवा दी जाए। यही वजह है कि मैसूर से मंगवाई जा रही अमिट स्याही की खेप भी जल्द मांग ली गई है। वहां से स्याही की एक हजार शीशियां 15 नवंबर से पहले देने को कहा गया है, ताकि उसे भी चुनाव सामग्री के साथ भेज दिया जाए। चुनाव के लिए बैलेट पेपर भी इन क्षेत्रों में पहले ही भेज दिए जाएंगे।

 इन क्षेत्रों को भेजे जाने वाले बैलेट पेपर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी विभाग को तुरंत देने के लिए कहा गया है। बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह छापे जा रहे हैं और बाद में जो प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे, उनके चुनाव चिन्ह के साथ उनके नाम बैलेट पेपर पर पैन से लिखे जाएंगे। बताया जाता है कि डोडराक्वार, काजा, किन्नौर, पांगी, भरमौर एरिया में पहले ही यह चुनाव सामग्री पहुंचा दी जाएगी। चुनाव की घोषणा 15 दिसंबर के बाद होगी और तभी यहां पर चुनाव प्रस्तावित हैं, जो कि चार चरणों में होते हैं। अब देखना होगा कि उपरोक्त कबायली क्षेत्रों में चुनाव की तारीख क्या रहेगी, क्योंकि सामग्री वहां पर पहले से ही पहुंचा दी जाएगी, ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो। राज्य चुनाव आयोग के पास इन कबायली क्षेत्रों के वार्डों का ब्यौरा जल्द उपलब्ध होगा, जिसके अनुसार ही वहां पर चुनाव सामग्री को भेजा जाएगा। पोलिंग पार्टियों को वहां पर ले जाने की व्यवस्था बाद में रहेगी, जिसे वहां के जिलाधीश ही देखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App