चंबा में 1794 ने कंडक्टर बनने के लिए दी परीक्षा

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा Oct 19th, 2020 12:30 am

जिला के 12 परीक्षा केंद्रों में हुआ लिखित पेपर,सेनेटाइज और मास्क के बाद हुई अभ्यर्थियों की एंट्री

चंबा-हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर की ओर से परिवहन निगम में कंडक्टर भर्ती हेतु रविवार को चंबा जिला के 12 परीक्षा केंद्रांे में आयोजित लिखित परीक्षा में 1794 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि 461 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। कंडक्टर की लिखित परीक्षा के दौरान कोविड- 19 संक्त्रमण से बचाव को लेकर केंद्र पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। रविवार को कंडक्टर की लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को हाथ सैनिटाइज करवाकर व मुंह पर मास्क लगाकर आने के बाद ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई। चंबा जिला में रविवार को कंडक्टर के पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के लिए राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा, राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोल व करियां, मैहला, लुडडू, कियानी, उदयपुर, मिलेनियम बीएड कालेज, डिग्री कालेज, पोलटेक्नीकल कालेज सरोल व आईटीआई चंबा में सेंटर बनाए गए।

चंबा जिला में कुल 2255 अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा के लिए आवेदन किया था। मगर परीक्षा में 1794 अभ्यार्थियों ने ही हिस्सा लिया। इनमें राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में 143, करियां में 140, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में 146, सरोल 142, डिग्री कालेज में 194, मैहला में 208, कियानी में 150, लुडडू में 135, उदयपुर में 144, मिलेनियम बीएड कालेज में 128, पोलटेक्नीकल कालेज में 194, आईटीआई में 70 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। उधर, एसडीएम सदर शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को कंडक्टर पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 2255 में 1794 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस लिखित परीक्षा में 461 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App