18 किलो मिठाई फिंकवाई दुकानदारों को नोटिस

शिमला में त्योहारी सीजन पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई; बोले, आगे भी जारी रहेगी मुहिम

शिमला-त्योहारी सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शिमला शहर में लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है। सोमवार को शिमला के विभिन्न हिस्सों में चैकिंग की गई। 18 किलो की मिठाई भी फिंकवाई गई। इसके अलावा अन्य दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया है। विभाग ने साफ किया है कि आगामी त्यौहारी सीजन से पहले इस प्रकार की स्पेशल मुहिम जारी रहेगी।

अभियान की शुरुआत में एमसी की टीम ने की। पुराना बस अड्डा के आसपास की दुकानों में छापेमारी की गई। टीम की अध्यक्षता सह आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. विजया ने की। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका नेगी भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान मिठाई की दुकानों में कई खामियां पाई गई। कहीं पर गंदगी फैली हुई थी, तो कहीं पर मिठाइयों को ढक कर भी नहीं रखा हुआ था। खामियों को देखते हुए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी। कई जगह पर तो मिठाई के बीच मरी हुई मक्खियां भी मिली हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों को नोटिस भी दिए गए हैं। इसके साथ ही विभाग की और से 18 किलो मिठाई भी फिंकवाई गई है।