2.10 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू, श्रीआनंदपुर साहिब में विधानसभा स्पीकर ने दी सौगात

By: निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब Oct 18th, 2020 12:03 am

श्रीआनंदपुर साहिब –गुरु नगरी श्रीआनंदपुर साहिब में बिजली की बढ़ रही मांग और बिजली सप्लाई में सुधार लाने के उद्देश्य के साथ पॉवर काम ने बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास किया है। इन शब्दों का उल्लेख पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने शुक्रवार को श्रीआनंदपुर साहिब में 2.10 करोड़ के बिजली सुधार प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के बाद किया।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी की सेवा का, जो अवसर मिला है, वह भाग्य वाले हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी आबादी वाले शहर श्रीआनंदपर साहिब में 4500 बिजली के घरेलू, व्यापारिक और औद्योगिक कनेक्शन चलते हैं। इन कनेक्शनों के लिए बिजली की निर्विघ्न और गुणवत्ता सप्लाई प्रति पावरकॉम महकमा पूरी तरह वचनबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App