ज्वालामुखी मंदिर में 2.46 लाख का चढ़ावा

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, ज्वालामुखी Oct 22nd, 2020 11:47 pm

भक्तों ने भरा मंदिर का खजाना, छठे नवरात्र पर 2600 श्रद्धालुओं ने किए मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन

 ज्वालामुखी-विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे शरद नवरात्र के चौथे नवरात्र में देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने दो लाख 46 हजार 266 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि भक्तों ने लाइनों में लगकर सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए बारी-बारी मां की ज्योतियों के दर्शन किए और सरकार व प्रशासन के नियमों का ईमानदारी से पालन किया। इस मौके पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने जगह-जगह भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हुए हैं।

मंदिर परिसर के चप्पे-चप्पे को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, रहने के लिए, खाने-पीने के लिए व्यवस्था की गई है ताकि भक्तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाया जा रहा है। मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित किया गया है। शुक्रवार को छठे  नवरात्र में  यात्रियों की संख्या बहुत कम दर्ज की गई है। दोपहर बाद तक 2600 के लगभग भक्तों ने मां ज्वालामुखी के चरणों में परिवार सहित पहुंचकर हाजिर लगाई और मां के जयकारों के साथ मंदिर में पहुंचकर मां की पवित्र अखंड ज्योतियों के दर्शन कर पुण्य फल प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App