ज्योति शर्मा को 21 हजार का चेक

By: नगर संवाददाता-ऊना Oct 24th, 2020 12:23 am

ऊना-हिमोत्कर्ष महिला मंच द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला पोलीटेक्नीक संस्थान ऊना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर महिला मंच की प्रधान दीपशिक्षा कौशल व सचिव पूजा कपिला ने बेटी ज्येष्ठा शर्मा की माता ज्योति शर्मा को 21 हजार रुपए का चेक भेंट किया गया, वहीं संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला पोलिटेक्निक संस्थान की दो छात्राओं रितु शर्मा व दीक्षा शर्मा को 500-500 रुपए राशि व सर्टिफिकेट वितरित कर सम्मानित किया गया। दोनों होनहार छात्राओं ने रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अर्जित किया था।

हिमोत्कर्ष महिला मंच की प्रधान दीपशिखा कौशल ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महिला मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, वहीं कुमारी ज्योति द्वारा बेटियों की महत्ता को समर्पित गीत की प्रस्तुति दी। महिला मंच की प्रधान दीपशिखा कौशल कहा कि हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा बेटियों की शिक्षा की मदद के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे है। वहीं निर्धन बच्चों के लिए वजीफा वितरित कर आर्थिक मदद दी जा रही हैं। इसके अलावा बेसहारा महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए अमोदनी प्रकल्प के तहत हर माह राशन वितरित किया जा रहा है। दीपशिखा कौशल ने कहा कि हिमोत्कर्ष महिला मंच द्वारा भी समय-समय पर विशेष गतिविधियां कर समाज को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद के महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह, नरेश सैणी,हिमोत्कर्ष महिला मंच की उपाध्यक्ष सुमन पुरी, सदस्य रंजना जसवाल, कविता गोयल, रमा कंवर, हिमोत्कर्ष आईटीआई उपप्रधानाचार्य रंजु वाला, स्टाफ सदस्य मीना देवी, नेहा, मीना, सुरेश कटोच, ज्योति, रीटा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App